CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में मूसलधार बारिश की चेतावनी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है और आगामी 24 से 48 घंटे के भीतर राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिलों के लिए 24 घंटे के भीतर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर के लिए यह अलर्ट 48 घंटे तक प्रभावी रहेगा।
वहीं बीजापर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागाव, काकर, धमतरी, बालोद, राजनांदगाव, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सूरजपर, बलरामपुर, में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले सप्ताह तक पूरे प्रदेश में सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहने की संभावना है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक भारी वर्षा जारी रह सकती है।
बीते दिन प्रदेश में ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय रहा। बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। अंबिकापुर में 11 मिमी, रायगढ़ में 9 मिमी और नारायणपुर में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई।