CG -छात्रा की मौत : कक्षा 6वीं की छात्रा की करंट लगने से मौत, ऐसे हुई हादसे की शिकार, रील्स बनाने की थी शौकीन…..

कोरबा। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कोरबा शहर के सर्वमंगला नगर स्थित बरेठ मोहल्ला में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। कक्षा 6वीं की छात्रा भूमि निषाद (12 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह सुबह स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी।
परिजनों ने बताया कि भूमि ने बिस्तर ठीक करने के बाद जैसे ही कमरे की लाइट बंद करने के लिए स्विच दबाया, उसे जोरदार करंट लगा। चीख सुनकर परिजन दौड़े, और किसी तरह करंट से अलग कर उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भूमि के पिता गोपाल निषाद ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण घर के बिजली बोर्ड में करंट आ रहा था, जिसकी जानकारी परिवार को नहीं थी। हादसे के बाद तुरंत बिजली लाइन बंद करवाई गई।
भूमि के पिता रोजी-मजदूरी कर बेटी को निजी स्कूल में पढ़ा रहे थे, ताकि वह बेहतर भविष्य पा सके। लेकिन एक मामूली सी लापरवाही ने परिवार की खुशियां छीन लीं।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल कॉलेज से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। आगे की जांच जारी है।