छत्तीसगढ़

CG Sex Racket : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई, महिला दलाल समेत तीन गिरफ्तार…..

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला दलाल, उसके पति और एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से अन्य राज्यों से लड़कियां बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रहा था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि लाखाटोला निवासी एक व्यक्ति और उसकी पत्नी बाहर से लड़कियों को बुलाकर ग्राहकों के पास भेजते हैं और अवैध कमाई करते हैं। सूचना के पुख्ता होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने संदिग्ध के घर दबिश दी, जहां से महिला दलाल और उसका पति गिरफ्तार किए गए।

लोहारा डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि शिकायतों के बाद लगातार संदिग्ध इलाकों में सर्चिंग की जा रही थी और लोगों को समझाइश भी दी गई थी, लेकिन आरोपियों ने गतिविधियां नहीं रोकीं। गुरुवार को दबिश में दो महिलाएं और एक दलाल पकड़े गए। तीनों आरोपियों को धारा 126, 135(3) के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button