CG – जगदलपुर : सफीरा साहू के पांच वर्ष के महापौर पद 4 जनवरी 2020 को दिया, आज वह पल 4 जनवरी 2025 का, जो मेरे इस कार्यकाल का अंतिम दिन है, 48 वार्डों के देवतुल्य जनता को मेरा सहृदय धन्यवाद समर्पित है, आप सभी का स्नेह एवं सहयोग के लिये धन्यवाद…
आप सभी का स्नेह एवं सहयोग के लिये धन्यवाद
जगदलपुर। मां दंतेश्वरी के पावन धरती जगदलपुर के 48 वार्डों के देवतुल्य जनता को मेरा सहृदय धन्यवाद समर्पित है आपका सभी का स्नेह, आपका नगर निगम जगदलपुर में मेरे 5 वर्ष के कार्यकाल को सफलतापूर्वक आगे ले चला जगदलपुर की देवतुल्य जनता , समस्त समाज, व्यापारी बंधुओ मीडिया साथी,नगर पालिक निगम के अधिकारी व कर्मचारीगण को मैं धन्यवाद प्रेषित करती हूं कि आपने जो मुझे दिया उस सम्मान को मैं भूल नहीं सकती आप सभी के सहयोग से पांच वर्ष जगदलपुर में चौमुखी विकास हुआ।
पांच वर्ष में मैं जनता का विश्वास हासिल करने का प्रयास किया। जिस पर जगदलपुर शहर की जनता ने मुझे अपना स्नेह और सहयोग दिया। आपने जो सम्मान दिया उसे मैं भूला नहीं सकती, लेकिन आपने जो स्थान दिया जगदलपुर में उसका धन्यवाद आपको प्रेषित करती हूं जीवन के वो अद्भुत पल जो आपने 4 जनवरी 2020 को दिया , आज वह पल 4 जनवरी 2025 का..जो मेरे इस कार्यकाल का अंतिम दिन है, जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है कि मैं पीछे पलट के देखूं … तो मुझे आपका अपार स्नेह दिखाई देता है और इस स्नेह,सम्मान के लिये धन्यवाद प्रेषित करती हूं !
जगदलपुर के सभी स्नेही देवतुल्य नागरिकों, समस्त समाज, व्यापारी बंधुओ, नगर निगम परिवार को मेरा अभिवादन !
सफीरा साहू
महापौर जगदलपुर