छत्तीसगढ़
CG – नया भारत खबर का हुआ असर : तराईबेड़ा में नया बिजली पोल लगाया गया ग्रामीणों को मिली राहत…

तराईबेड़ा में नया बिजली पोल लगाया गया ग्रामीणों को मिली राहत
फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल के आश्रित ग्राम तराईबेड़ा में बीते दिनों माध्यमिक शाला जाने वाले मार्ग पर पेड़ के डंगाल गिरने से विद्युत तार टूट कर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया था नया भारत खबर का असर पड़ने के बाद रविवार शाम को बताया जा रहा है और खबर प्रकाशित के दो दिन बाद बुधवार को विधुत कर्मचारियों के द्वारा नया विद्युत पोल लगाया गया, जिसमें किसी भी प्रकार से वाधित ना हो ग्रामीणों ने विधुत विभाग के अधिकारियों को आभार जताया इस ग्राम से हरवेल पीढ़ापाल कुल्दाडिही, किबड़ा बालेंगा, तितरवंड गम्हरी पिटीसपाल धामनपुरी प्राभावित हुए थे।