छत्तीसगढ़
CG – स्काउट्स एवं गाइडस् द्वारा होगा पौधारोपण कार्यक्रम घाटलोहंगा में…

स्काउट्स एवं गाइडस् द्वारा होगा पौधारोपण कार्यक्रम घाटलोहंगा में
जगदलपुर। 7 जुलाई को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट शाउमावि घाटलोहंगा में भारत स्काउट्स एवं गाइडस् जिला संघ बस्तर के द्वारा वृहद पौधारोपण किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी चर्चा माननीय कलेक्टर एवं संरक्षक भारतीय स्काउट्स गाइडस जिला संघ बस्तर हरिस एस से माननीय जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइडस् एवं महापौर संजय पाण्डे की उपस्थिति में जिला सचिव लिलेश देवांगन एवं डीओसी दसरुराम यादव द्वारा किया गया। जिला संघ बस्तर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बस्तर कलेक्टर को उपस्थित होने आमंत्रित किया गया।