CG – मोबाईल उठाकर धोकाधड़ी कर फोन पे के माध्यम से पैसे निकालने के मामले में आरोपियो को पड़कने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली…

मोबाईल उठाकर धोकाधड़ी कर फोन पे के माध्यम से पैसे निकालने के मामले में आरोपियो को पड़कने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली
मामला थाना बस्तर क्षेत्र में मोबाईल से धोकाधड़ी के वारदात का खुलासा
आरोपियो को बस्तर पुलिस व सायबर सेल टीम ने किया गिरफ्तार
बरामद एक मोटर सायकल, एक स्कुटी, व 04 नग मोबाईल, नगदी 20.000 रूपये।
नाम आरोपीगण :- 01 थबीर कुमार उर्फ संजू नाग पिता थन्त्रू राम नाग जाति माहरा उम्र 25 वर्ष निवासी कोलचुर खासपारा थाना बस्तर, जिला-बस्तर छ०ग०।
02. राजेश कश्यप उर्फ कालू पिता स्व० रमेश कश्यप जाति माहरा उम्र 29 वर्ष निवासी कोलचुर खासपारा धाना बस्तर, जिला-बस्तर छ०ग०।
03. लींगराज मिरगान पिता हरीसिंग मिरगान जाति मिरगान उम्र 19 वर्ष निवासी खुटियारीगुड़ा मिरगान पारा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर उड़ीसा।
04. ललित कुमार मिरगान पिता बलभद्रो मिरगान जाति मिरगान उम्र 19 वर्ष निवासी खुटियारीगुड़ा मिरगान पारा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर उड़ीसा
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में फोन के माध्यम से धोकाधड़ी कर पैसे निकालने वाले शातिर बदमाशो को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि दिनांक 19.06.2025 को प्रार्थी कौसल पाण्डे थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.05. 2025 को अपनी मोटर सायकल जगदलपुर से भानपुरी वापस आ रहा था ग्राम कविआसना के पास मोटर सायकल स्लीप होने से वहीं पर गिर गया तो उसका मोबाईल भी वहीं पर गिर गया जिसकी जानकारी नहीं होने से घर वापस आ गया बाद में पता चला कि वहीं पर मोबाईल गिर गया है, तब वहा जाकर देखा और पता तलाश किया मोबाईल नहीं मिलने पर दिनांक 04.06. 2025 को उसी नंबर पर नया सिम नंबर चालू करवाया दिनांक 01.06.2025 को इसके खाता नंबर 11616107547 से 50,000/- रूपये एवं दिनांक 03.06.2025 को 99,611/- रूपये अज्ञात025 को उसी नंबर पर नया सिम नंबर चालू करवाया दिनांक 01.06.2025 को इसके खाता नंबर 11616107547 से 50,000/- रूपये एवं दिनांक 03.06.2025 को 99,611/- रूपये अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन पे के माध्यम से कई बार ट्रांजेक्शन किया गया है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसके मोबाईल को उपयोग कर बिना जानकारी के इसके खाता से छल पूर्वक 1,49,611/-रूपये निकाला गया है। प्रार्थी के लिखित शिकायत आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
विवेचना :-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी ब बस्तर सुरेश कुमार जांगड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया।
अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी व गवाहो से पुछताछ उपरांत तकनीकी साक्ष्य एवं वारदात के तरीके आधार पर विवेचना के दौरान सायबर सेल जगदलपुर को ट्रांजेक्शन आई डी. के संबंध में बताते हुये पत्राचार किया गया था जिसमें खातों में पैसे ट्रांसफर किये गये है. कि जानकारी देते हुये मोबाईल नंबर 9343247993 व 8926014297 के धारक के उपर शंका जाहिर करते हुये प्रतिवेदन के साथ जाानकारी प्राप्त हुआ जिसके आधार पर मोबाईल नंबर 9343247993 के धारक का पता तलाश किया गया।
सायबर सेल जगदलपुर से लोकेशन प्राप्त कर घेराबंदी कर संदेही आरोपी थबीर कुमार उर्फ संजू नाग पिता थन्त्रू राम नाग जाति माहरा उम्र 25 वर्ष निवासी कोलचुर खासपारा थाना बस्तर, जिला-बस्तर छ०ग० को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने बताया कि मैं अपने साथी राजेश कश्यप उर्फ कालू निवासी कोलचुर खासपारा, लींगराज मिरगान, ललित कुमार मिरगान दोनों निवासी खुटियारीगुड़ा मिरगान पारा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर उड़ीसा व 1 अन्य के साथ मिलकर पाये हुये मोबाईल से धोखाधड़ी कर पैसे 1,49.611/- रूपये का ट्रांजेक्शन कर सब कोई आपस में बाट लिये बताने पर अन्य आरोपियों का पता तलाश किया गया।
आरोपी राजेश कश्यप उर्फ कालू पिता स्व० रमेश कश्यप जाति माहरा उम्र 29 वर्ष निवासी कोलचुर खासपारा थाना बस्तर, जिला-बस्तर छ०ग० घुमता हुआ मिला जिसे हिरासत में लिया गया बाद लींगराज मिरगान पिता हरीसिंग मिरगान जाति मिरगान उम्र 19 वर्ष निवासी खुटियारीगुडा मिरगान पारा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर उड़ीसा एवं ललित कुमार मिरगान पिता बलमद्रो मिरगान जाति मिरगान उम्र 19 वर्ष निवासी खुटियारीगुड़ा मिरगान पारा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर उड़ीसा का पता तलाश कर सायबर सेल के माध्यम से लोकेशन प्राप्त कर जगदलपुर संजय मार्केट से हिरासत में लिया गया।
सभी को थाना लाकर पूछताछ किया गया अपराध करना कबुल किये जिनका पृथक-पृथक पृथक मेमोरण्डम कथन लेख कर जप्ती कार्यवाही बाद गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तारी कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई है आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक
सुरेश जांगडे,
उपनिरी-
प्रमोद सिंह ठाकुर,
सउनि
टिगाली राम कश्यप,
प्रआर०-महेन्द्र नेताम, उमेश चन्देल,
आर०. – भूपेन्द्र नेताम, महेन्द्र पटेल, निरंजन वैध, धरमेन्द्र ठाकुर, रवि बघेल, मुकुन्द भण्डारी, गौतम सिन्हा।