CG – सोन में महिला समिति नें किया कमाल लीलागर नदी से महुआ शराब बनाने के नियत से डूबाए गए 50 बोरी लहन निकाल किया नष्ट नशा के खिलाफ मोर्चा बंदी पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोन में महिला समिति वालों ने कमाल कर दिया है बीते शनिवार को महिला समिति के करीब 100 सदस्यों ने दो टीम बनाकर अवैध रूप से शराब बनाने के लिए नदी में छिपाए हुए कम से कम 50 बोरी महुआ को नदी से निकालकर नष्ट किया है बताया जाता है कि महिला समिति वालों ने कई बार मीटिंग बुलाकर इस बात पर चर्चा किया था कि गांव में किसी प्रकार की अवैध शराब नशीली पदार्थ नहीं बेची जाएगी लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे और चंद पैसों के लिए गांव का माहौल खराब कर रहे थे जिसके वजह से महिलाओं ने कमान संभालते हुए महुआ शराब बनाए जाने के उद्देश्य से लीलागर नदी में सोन के आश्रम के पीछे छुपाए गए 50 बोरी महुआ को पानी से निकालकर नष्ट किया है गांव की महिला समिति की कुछ प्रमुख सदस्यों ने बताया कि यह शनिवार शाम को 5:00 बजे से खोजबीन में लगी हुई थी और नदी में पहुंचते ही उनके हाथ महुआ का भंडार लग गया जिसको निकालने में करीबन डेढ़ से 2 घंटे लगे बड़े-बड़े प्लास्टिक की बोरियों में 50 बोरी महुआ को निकाल कर नष्ट किया गया है आपको बताते चले कि तकरीबन 15 दिन पहले महिला समिति की इन्हीं सदस्यों के द्वारा एक व्यक्ति को अवैध महुआ शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा भी गया था हालांकि उस दिन उसने दोबारा शराब न बेचने और ना ही बनाने की बात कह कर माफी मांग ली थी पर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और फिर से महुआ शराब बनाने और बेचने में लग गया जिसके वजह से महिला समिति को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा है जो काम आबकारी विभाग को करना चाहिए वह काम गांव की महिला समिति कर रही है और आबकारी वाले मुख्यालय के ऑफिस में बैठकर कुर्सियां तोड़ रहे हैं।