छत्तीसगढ़
CG – निर्भीक युवा पत्रकार मुकेश को श्रद्धांजलि व कड़ी कार्यवाही की मांग : गजेंद्र
निर्भीक युवा पत्रकार मुकेश को श्रद्धांजलि व कड़ी कार्यवाही की मांग : गजेंद्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग
जगदलपुर। अति नक्सली गढ़ बीजापुर में अपनी पत्रकारिता का लोहा मनवाने वाले निष्पक्ष व निर्भीक युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से पूरा छत्तीसगढ़ स्तब्ध है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग जगदलपुर मुकेश के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए दिनांक 5.1.2025 को संध्या 6:00 बजे सिरहसार चौक स्थित शहीद स्मारक में कैंडल जलाकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अतः सभी साथी कल रविवार को संध्या 6:00 बजे सिरहासार चौक शहीद स्मारक में अवश्य उपस्थित होने का कष्ट करेंगे।