छत्तीसगढ़

CG Politics : निकाय चुनाव को लेकर राजनीति हुई तेज, पूर्व डिप्टी टीएस सिंह देव ने जारी किया बयान, महापौर को लेकर कही ये बड़ी बात…..

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दल भी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। अंबिकापुर में नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीति तेज होती नजर आ रही है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अंबिकापुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि अंबिकापुर नगर निगम में महापौर का चेहरा बदल सकता है। डॉ. अजय तिर्की, जो पिछले दस वर्षों से महापौर पद संभाल रहे हैं, अब उनकी जगह एक नया चेहरा लाने पर विचार हो रहा है।

दरअसल बयान में टीएस सिंह देव ने कहा कि महापौर का चेहरा बदले जाने की संभावना जताई है, उन्होंने कहा है कि महापौर और वार्डों के लिए भी बेहतर और योग्य उम्मीदवार की तलाश की जा रही है। अंबिकापुर नगर निगम में पिछले 10 साल से डॉ अजय तिर्की महापौर है, कांग्रेस से महापौर उमीदवार के लिए नया चेहरा तलाश करने जिला से लेकर ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी को जिम्मेदारी दिया गया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अंबिकापुर नगर निगम में जीत का परचम फहरा था। इसके बाद अजय तिर्की को महापौर चुना गया था। उन्होंने भाजपा के प्रबोध मिंज को नौ वोटों से हराया था। डॉ. अजय तिर्की को 28 और प्रबोध मिंज को 19 वोट मिले थे। जबकि एक वोट रिजेक्ट हो गया था।

Related Articles

Back to top button