CG News- अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाश: US और कनाडा के लोगों को फंसाकर करोड़ों की ठगी, 9 आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में काॅल सेंटर खोलकर सायबर ठगी करने वाले आंतरराष्ट्रीय ठगों को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी भिलाई में काॅल सेंटर खोलकर भारत, यूएसए और कनाडा के लोगों को चूना लगा रहे थे। कम्प्यूटर, लैपटाॅप में फर्जी लिंक के माध्यम से वायरस या बग भेजगर सुधारने के नाम पर ठगी करते थे। गिरफ्तार ठगों के पास से पुलिस ने मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटाप समेत अन्य सामान जब्त किया है।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि 5 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली थी कि चौहान टाउन में कुछ पुरुष एवं महिला मिलकर अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाकर लोगों से धोखाधडी कर रहे है। इस सूचना पर थाना सुपेला एवं चौकी स्मृति नगर की टीम गठित कर सूचना की जाँच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा चौहान टाउन बी/2 में दाबिश दी गई। इस दौरान मकान में 6 व्यक्ति व 2 महिलाये रुकी हुई थी। साथ ही होटल बेल में मुख्य सरगना अर्जुन शर्मा था, जिसे दाबिश देकर हिरासत में लिया गया।
जब्त संपत्ति
कम्पनीयों के मोबाइल, 03 नग विभिन्न कम्पनीयों के इन्टरनेट वाई-फाई राउटर, 07 लैपटॉप चार्जर, 07 नग हैड फोन, 04 मोबाईल एडाप्टर, 10 मोबाईल चार्जर वायर, आरोपीगणों के 04 नग आधार कार्ड, 04 नग वोटर आईडी कार्ड, 03 नग ड्राविंग लायसेंस कार्ड, 04 नग पेन कार्ड, 01 आर.सी. कार्ड, 01 हुक्का मय चिलम एवं पाईप, एक होण्डा एक्टीवा नं. एक्टीवा सीजी 07 बी.आर. 5307, किमती 3,38,000 रूपये एवं नगदी रकम 2,55,000 /- रूपये जुमला किमती लगभग 1300000 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है अपराध क्रमाक 783/2025 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 61(2) बीएनएस 66 (डी) आईटी एक्ट 42(2) टी.सी. एक्ट, 2023 कायम कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. संतोष थापा उम्र 24 साल सा. लाबान जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलोंग मेघालय
02. मुकेश नाथ उम्र 24 साल सा. ग्राम जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलोंग मेघालय
03. विवेक देव उम्र 24 साल सा. ग्राम थाना लाबान जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलोंग मेघालय
04. विशाल कर उम्र 26 साल सा. ग्राम थाना लाबान जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलोंग
05. अनिश आर्यन उम्र 29 साल सा. थाना बरारी जिला भागलपुर बिहार
06. अर्जुन शर्मा उम्र 23 साल सा. ग्रीनफिड कालोनी थाना सूरजकुण्ड चौकी ग्रीनफिड जिला फरीदाबाद हरियाणा
07. अमित कुमार सिंग उम्र 30 साल सा. मदनपुर खादर थाना सरिता विहार नई दिल्ली
08. पियाली देव उम्र 24 साल सा. थाना लाईथोमुखरा जिला ईस्ट काशीहिल्स शिलोंग मेघालय
09. रिया राय उम्र 27 साल सा. चौहान टाउन चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग