SPORTS – इतिहास के पन्ने में दर्ज हुआ एजबेस्टन टेस्ट भारत नें मेजबान कों हरा बनाया नया कीर्तिमान गिल आकाश रहें मैच के हीरो पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। साथ ही मेन इन ब्लू ने पहले टेस्ट मिली हार का बदला लेकर 6 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
लीड्स में अपना मौका गंवाने के बाद, भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराकर इस मैदान पर अपनी पहली जीत के साथ इतिहास रच दिया है। जसप्रीत बुमराह की जगह टीम मे शामिल किए गए आकाश दीप ने भारत के लिए 6 विकेट लिए और इंग्लिश बल्लेबाजी को तहस-नहस किया।
पहली पारी में आकाश ने 4 विके लिए थे। इस प्रकार अपनी तेज और स्किडनेस से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए युवा गेंदबाज ने मैच में दस विकेट चटकाए, खासकर ऐसी पिच पर जहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज कहीं भी खतरनाक नहीं लग रहे थे। भारत की यह जीत शुभमन गिल के लिए भी खास है। एक कप्तान के रूप में उनकी यह पहली जीत है। गिल ने दोनों इनिंग में अपने बल्ले से कमाल की पारियां खेली, जिसमें पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक (269) और दूसरी पारी में शतक (161) लगाया।
भारत ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 427/6 रन पर अपनी दूसरी पारी को घोषित करते हुए मेजबान देश को 108 ओवर में 608 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। चौथे दिन ही इंग्लैंड जब अपनी दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरा तो चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय गेंदबाजों ने उसके 72 रन पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गिर गए थे। खेल के आखिरी दिन मैच बारिश के कारण एक घंटे देरी शुरू हुआ। लेकिन आकाश दीप थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद भारत के लिए विकेट लेते रहे और इंग्लैंड की दूसरी पारी को 271 रनों पर ही समेट दिया।
दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने फिर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 88 रनों की पारी खेली। पहली पारी में इस इंग्लिश विकेटकीपर ने नाबाद 184 रनों की पारी खेली थी। भारत के लिए आकाश दीप के अलावा अन्य सभी गेंदबाजों (मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर) को एक-एक सफलता मिली।