CG ब्रेकिंग : पत्रकार हत्याकांड मामले में 11 सदस्यीय SIT गठित, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए कड़ी सजा दिलाने के निर्देश….
रायपुर। नक्सली गढ़ बीजापुर में अपनी पत्रकारिता का लोहा मनवाने वाले निष्पक्ष व निर्भीक युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से पूरा छत्तीसगढ़ स्तब्ध है। इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है। सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि हमारी सरकार ने प्रकरण की पूरी विवेचना हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। फारेंसिक टीम भी साइंटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। इस प्रकरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही आरोपी द्वारा किये गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया है। ऐसी घटना अत्यंत निंदनीय है और इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।
एसआईटी में इन अफसरों को किया गया है शामिल
मयंक गुर्जर भापुचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर
रुचि वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक जिला दंतेवाड़ा
शरद जागसवाल, उप पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर
गीतिका साहू, उप पुलिस अधीक्षक, जिल्ला बस्तर, जगदलपुर
दुर्गेश शर्मा, निरीक्षक पाना प्रभारी बीनापुर
विरेन्द्र श्रीवास्तव, निरीक्षक, प्रभारी जिला विशेष तद्या, जिला बीजापुर
चंद्रशेखर श्रीवास निरीक्षक, प्रभारी फरसपाल जिला दंतेवाड़ा
रिजवान अहमद, निरीक्षक, रक्षित केन्द्र, जिला बीजापुर
गौरव तिवारी, निरीक्षक, रेंज साईबर थाना जगदलपुर
मुकेश पटेल, उप निरीक्षक, वाना बीजापुर, जिला बीजापुर
विवेकानंद पटेल, उप निरीक्षक, प्रभारी साईबर सेल, जिला बीजापुर