CG – जगदलपुर में ‘पीपल्स केयर’ की अनूठी पहल : चंद्रशेखर आजाद सरोवर के चारो तरफ पीपल के पौधे लगाकर भविष्य के लिए किया पूर्ण सुरक्षित, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश…

पीपल्स केयर छत्तीसगढ़ द्वारा लालबाग हाउसिंग बोर्ड स्थित भुतहा तालाब में पीपल के पौधे लगाए गए।
जगदलपुर में ‘पीपल्स केयर’ की अनूठी पहल : चंद्रशेखर आजाद सरोवर के चारो तरफ पीपल के पौधे लगाकर भविष्य के लिए किया पूर्ण सुरक्षित, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
जगदलपुर। इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, सुरेश गुप्ता, पार्षद नरसिंह राव, यशवंत ध्रुव, हरीश पारेख, योगेश शुक्ला, शशिनाथ पाठक, संस्था के संरक्षक योगेंद्र कौशिक, अजय परमार, शेखर बोस, किशोर जाधव, सुरेश यादव, टी महेश, ओम प्रकाश सोनी, प्रमोद मोतीवाला, ननकू द्विवेदी, एच वाय कुकड़े, रोशन झा, सचिन उपाध्याय उपस्थित रहे।
जन्मदिन पर केक काटकर खुशियां मनाना तो आम बात है, लेकिन प्रकृति को एक अनमोल तोहफा देकर इस दिन को यादगार बनाने की मिसाल आज जगदलपुर में ‘पीपल्स केयर’ संस्था ने पेश की। संस्था द्वारा जन्मदिन के अवसर पर शहर को हरा-भरा बनाने के संकल्प के साथ पीपल का पौधारोपण अभियान चलाया। यह प्रेरणादायक आयोजन आज चंद्रशेखर आज़ाद सरोवर मे हुआ। संस्था के गरिमामय कार्यक्रम मे आज महापोर संजय पांडे जी ने अपनी माता जी के स्मृति के रूप में पीपल का पौधा रोपित कर पीपल्स केयर के द्वारा किये जा रहे पुनीत कार्य की प्रशंसा कर संस्था के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया।
पीपल्स केयर दवारा नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन के द्वारा परिवार के नाम देव स्वरुप पीपल का पौधा लगाया गया।
‘पीपल्स केयर’ के सदस्यों ने संकल्प लिया कि पूर्व मे और आज जिनका जन्मदिन है उसके उपलक्ष्य में पीपल का पौधा लगाया जायेगा। उसी परिपेक्ष मे निगम के वरिष्ठ पार्षद एवम मेयर इन काउंसिल के सदस्य सुरेश गुप्ता , निर्मल पाणिग्राही, नरसिंह राव पार्षद हरीश पारेख, महेश राव, रोशन झा, स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर बड़ी संख्या में पीपल के पौधे लगा कर सरोवर को पूर्ण रूप से भविष्य के लिए सुरक्षित कर एक बड़ा ऑक्सीजन जोन की नीव रखी।
पीपल जिसे भारतीय संस्कृति में पवित्र और ऑक्सीजन का अक्षय स्रोत माना जाता है, के पौधों को रोपित कर संस्था ने दोहरा संदेश दिया। एक तो पर्यावरण संरक्षण का और दूसरा अपनी समृद्ध परंपराओं को सहेजने का।
इस अवसर पर ‘पीपल्स केयर’ के संयोजक योगेंद्र कोशिक ने बताया हमारा मानना है कि जन्मदिन सिर्फ जश्न का नहीं, बल्कि कुछ अच्छा करने का भी दिन होता है। हमने सोचा कि क्यों न इस खास मौके पर प्रकृति को कुछ लौटाया जाए। पीपल के ये पौधे न सिर्फ हमारी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा देंगे, बल्कि शहर की हरियाली में भी इजाफा करेंगे। अभियान में शामिल स्कूली बच्चों और युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
उन्होंने न केवल पौधे रोपे बल्कि उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया। पीपल्स केयर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं और हरियाली की यह मुहिम जगदलपुर को और भी सुंदर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
पीपल्स केयर द्वारा पूर्व मे इसी सरोवर पर सांसद बस्तर महेश कश्यप, विधायक एवम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संस्था के सयोजक योगेंद्र कोशिक के पौत्र एवम शहर के जानी मानी हस्तियों के जन्म दिन पर लगे पौधे आज हरे भरे हो चुके हैं।
इस अवसर पर पीपल्स केयर के सुरेश यादव, किशोर जाधव, अजय परमार, शेखर बोश, प्रमोद मोतिवाला, अनिरुध मिश्रा, ओम प्रकाश सोनी उपस्थित रहे।