झींक नदी में बही वृद्ध की जिंदगी , मौके पर पहुंचीं जि. प.सदस्य मोनिका सिंह..
संदीप दुबे✍️✍️✍️

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
सुरजपुर – गत दिवस ब्लॉक मुख्यालय रामानुजनगर के अंतर्गत ग्राम मोहनपुर के आमाझरिया में एक बुजुर्ग के नदी पार करते समय अचानक पानी बढ़ जाने के कारण नदी में बह जाने की सूचना प्राप्त मिली गांव के सरपंच समेत अन्य ग्रामवासियों ने गांव के झींक नदी के इर्द गिर्द चारों तरफ सभी लोग खोजबीन में लगे हुए थे 2 दिनों से शरीर का कुछ भी पता न चल सका घरवालों सहित ग्रामवासी काफी चिंतित हैं ।
इसी तारतम्य में सूरजपुर जिला पंचायत सदस्य (सभापति )मोनिका सिंह को सूचना प्राप्त होते ही आज घटना स्थल पहुँच कर घटना की जानकारी लीं और ग्रामवासियों को आश्वस्त की कि जल्द से जल्द इसमें पुलिया निर्माण कराया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसा हादसा ना हो। इसी क्रम में ग्राम के सरपंच बाबूलाल सिंह , नारायण सिंह सहित अन्य ग्रामवासी घटना स्थल पर उपस्थित थे ।