छत्तीसगढ़

CG – क्षेत्रीय विधायक नीलकंठ टेकाम के द्वारा आदिवासी वीर नायकों का प्रतिमा स्थापित हेतु भूमि पूजन किया…

क्षेत्रीय विधायक नीलकंठ टेकाम के द्वारा आदिवासी वीर नायकों का प्रतिमा स्थापित हेतु भूमि पूजन किया…

केशकाल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के ब्लाक मुख्यालय विश्रामपुरी में बीते दिनों सर्व आदिवासी विकासखंड बड़ेराजपुर के तत्वाधान में आदिवासी वीर शहीदों का आरक्षित स्थानों का क्षेत्रीय विधायक माननीय नीलकंठ टेकाम के द्वारा बीते दिनों सर्व आदिवासी समाज के सियानो के उपस्थिति में आरक्षित स्थानों पहले वीर शाहिद गेंदसिंह, वीर शहीद गुंडादूर, वीर शहीद वीरांगना देवी रानी दुर्गावती, शहीद वीर नारायण सिंह भूमि पूजन किया गया।

भूमि पूजन के पश्चात क्षेत्रीय विधायक गोंडवाना भवन विश्रामपुरी सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक बडेराजपुर के बैठक में शामिल हुई।

विधायक ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुआ कि बस्तर और छत्तीसगढ़ के जननाय को का प्रतिमा स्थापित ब्लॉक मुख्यालय में हो रहा है। हमारे समाज का गौरव है मैं चाहता हूं हमारे यहां समाज संगठित होकर रहें जनहित में योगदान दे मैं समाज के लिए 20 लाख चबूतर निर्माण के लिए दे रहा हूं। बैठक में उपस्थित मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण कुमार मरकाम, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष – सोनसाय मरकाम, पूर्व विधायक (केशकाल)- सेवक राम नेताम, विश्रामपुरी अ सरपंच सुशीला नेताम, ब सरपंच पुष्पा चांदेकर, अनीता नेताम, लच्छानतीन नाग, पद्मनी कश्यप,ब्लॉक सचिव – बिदेश राणा ,उपाध्यक्ष- उग्रेश कुंजाम, पूर्व गोंडवाना ब्लॉक अध्यक्ष रंगीलाल मरकाम, आसकरण ,अगरचद , संरक्षक – धनीराम मरकाम(पटेल), मलोराम, लखमू , सहसचिव – तुलसीराम नेताम, कोषाध्यक्ष – दिलीप नेताम, प्रवक्ता संतुराम, सलाहकार- शंभूराम चांदेकर सीताराम मरकाम, संगठन प्रभारी दलसाय परस्ते , मीडिया प्रभारी – संतोष मरकाम , कैलाश मरकाम , कार्यकारिणी सदस्य साधु राम नेताम, जालीराम शोरी, अनीता नेताम (राजनेता), माखन, देवलाल, जयलाल मरकाम परोड़ , जयलाल बलेंगा, मेघनाथ, पुरषोत्तम, महेंद्र,कारिया ,ब्लॉक युवा संगठन सलाहकार- सोमनाथ नेताम , कमलेश मरकाम (कृषि विभाग) कर्मचारी, संजू मरकाम सदस्य,और सभी पदाधिकारीगण,सदस्य उपस्तिथि थे।

Related Articles

Back to top button