छत्तीसगढ़

CG – कबीरधाम कलेक्टर के विरुद्ध कर्मचारी लामबंद, कलेक्टर को हटाने व निष्पक्ष जांच की मांग : फेडरेशन

कबीरधाम कलेक्टर के विरुद्ध कर्मचारी लामबंद, कलेक्टर को हटाने व निष्पक्ष जांच की मांग : फेडरेशन

जगदलपुर। जिला कबीरधाम (कवर्धा) के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के द्वारा विभिन्न कार्यालय एवं संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 42 कर्मचारियों के देरी से पहुंचने पर वेतन काटने एवं नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। साथ ही जिला पंचायत परिसर कवर्धा में कर्मचारियों को सामूहिक व सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई गई। जो की शासकीय कर्मचारियों के साथ अमानवीय एवं अपमानजनक है।

शासन में चाहे कलेक्टर हो या आम कर्मचारी सभी शासकीय सेवक हैं। किसी भी कलेक्टर को सिविल सेवा आचरण नियम के विरुद्ध अपने मनमर्जी से दंड देने का अधिकार नहीं है।

जिला कबीरधाम के कलेक्टर के इस कृत्य के विरोध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा को हटाने तथा निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के समस्त जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री , राजस्व मंत्री जी, तथा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपे जाने के निर्णय के फलस्वरुप आज बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में पानी टंकी के पास शाम 4:30 बजे कर्मचारी एकत्रित होकर कलेक्टर कबीरधाम के विरुद्ध नारेबाजी की और मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर बस्तर को सौंपा गया।

प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने के दौरान छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आर डी तिवारी, प्रांतीय मंत्री टार्जन गुप्ता ,शैलेंद्र तिवारी, संजय चौहान, अनिल गुप्ता ,प्रमोद पांडे, आर पी मिश्रा, संजय वैष्णव, एल यादव, नारायण सिंह मौर्य, मधुसूदन यादव, अपराजित गर्ग, रवि नारायण साय ,जागेश्वर सिंहा , आनंद कश्यप, देवराज खूंटे ,गणेश्वर नायक, हीरालाल नागेश, के अलावा श्रीमती नीलम मिश्रा, हेमलता नायक, भावना दीक्षित, भाग्यलक्ष्मी वर्मा ,कविता बघेल तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button