छत्तीसगढ़

CG – स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब की ओर से साथ 7/7/25 को राजपूताना इन में हरियाली तीज का प्रोग्राम आयोजित किया गया था जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया…

रायपुर। स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब की ओर से साथ 7/7/25 को राजपूताना इन में हरियाली तीज का प्रोग्राम आयोजित किया गया था जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब में “संगी रे लहू का आजा” मूवी के डायरेक्टर एंड म्यूजिक डायरेक्टर बबिया बक्शी प्रोड्यूसर सुशील गर्ग हीरो प्रतीक इस प्रोग्राम में आकर प्रोग्राम की गरिमा को और बढ़ाया।

उन्होंने अपनी मूवीस के बारे में बताया और स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब को अपने मूवी में आने का इनविटेशन दिया इसके अलावा हरियाली तीज में वेस्ट क्वीन हरियाली “रुचि वर्मा” को हरियाली क्वीन का अवार्ड दिया गया।

इसके अलावा इस प्रोग्राम में स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब में हर महीने न्यू मेंबर्स का वेलकम किया जाता है जिसमे नेहा जो डांस एकाडमी चलती हैं सुषमा भूलचंदानी जो सोशल मीडिया का काम करती हैं इसके अलावा पायल साहू जो डायरेक्ट सेलिंग का काम करती है उनका वेलकम किया गया इस प्रोग्राम में स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब के वरिष्ठ सदस्य फाउंडर नीता थापा कोसा अध्यक्ष वर्षा सिंह उपाध्यक्ष सविता राय और सचिव प्रज्ञा वैष्णव उपस्थित थे।

स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब के अन्य सदस्यों में देवलीना,देवी, सुषमा, धनी साहू, पायल साहू ,रुचि वर्मा स्मिता,आदि सदस्य उपस्थित थे। और इस प्रोग्राम को रंगारंग प्रोग्राम को बहुत ही मस्ती और इंजॉय के साथ इन्होंने संपन्न किया इसके अलावा स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब का 13 जुलाई को मैग्नेटो मॉल में जो नारी परिधान पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उसके बारे में चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button