CG -आसमान से आई आफत : आकाशीय बिजली गिरने से महिला मौत…खेत में काम करते समय हुआ हादसा,परिवार में छाया मातम….

जशपुर। जिले में मॉनसून की पहली बड़ी बिजली गिरने की घटनाओं में जानमाल का नुकसान देखने को मिला है। बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिनमें एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से झुलस गईं।
पहली घटना बंबा गांव की है, जहां तेज बारिश के दौरान खेत के किनारे खड़ी एक वृद्ध महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि महिला खेत की निगरानी कर रही थी, तभी अचानक बिजली चमकी और सीधा उस पर गिर गई।
वहीं दूसरी घटना पास ही के पसिया लघुटरी गांव में हुई, जहां बारिश से बचने के लिए एक महिला और उसकी बच्ची पेड़ के नीचे खड़ी थीं। तभी तेज गर्जना के साथ वहां बिजली गिर गई। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को बगीचा के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
हादसे के बाद दोनों गांवों में मातम पसर गया है। मृत वृद्धा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई मुआवज़े की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय पटवारी और तहसीलदार ने गांव पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।