छत्तीसगढ़

CG – ग्राम डिहीपारा में आदिवासी युवा संगठन के द्वारा खेतों में रोपा लगाया गया…

ग्राम डिहीपारा में आदिवासी युवा संगठन के द्वारा खेतों में रोपा लगाया गया

हरवेल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित डिहीपारा में इन दिनों किसान
अपने खेतों में काफी व्यस्त रहते हैं जून जुलाई का जैसे ही सीजन शुरू होता है वैसे ही किसान मक्का खेतों में रोपा लगाते हुए अक्सर दिखाई दे है ठीक इसी तरह आदिवासी युवा संगठन डिहीपारा के द्वारा एक समुह खेतों में कतारबद्ध होकर रोपा लगाते हुए दिखाई दिए।

इस अदभुत और सुन्दर दृश्य देखने को मिला इसी तरह ग्राम हरवेल, तर‌ईबेड़ा, पीढापाल, गम्हरी,तितरवंड, किबड़ा पिटीसपाल, बालेंगा, धामनपुरी में भी इन दिनों जोर‌ शोर‌ के साथ खेतो में धान रोपाई का काम चल रहा है।

Related Articles

Back to top button