CG – शासकीय प्राथमिक शाला चकरबेढा में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव सरपंच नें बच्चों कों मीठा खिला कर किया स्वागत पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी के शासकीय प्राथमिक शाला चकरबेढा में मंगलवार कों शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया इस अवसर पर सरपंच शशी देवी घोष पंच संगीता गंधर्व अजय जोशी प्रमिला घृतलहरे सूर्य प्रकाश ग्राम कोटवार सरपंच सलाहकार नवीन घोष प्रधान अध्यापिका रजनी के साथ स्कूल के सभी शिक्षक पंच प्रीति टंडन संतोष नर्सिह मनीष घोष बलराम टंडन उपसरपंच व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें सरपंच शशि घोष में उपस्थित लोगों कों सम्बोधित करते हुए कहा कि शाला प्रवेश उत्सव,जिसे स्कूल प्रवेश उत्सव भी हम आप कहते है,एक ऐसा कार्यक्रम है जो स्कूल के नए सत्र की शुरुआत में मनाया जाता है खासकर नए छात्रों के लिए। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों का स्कूल में स्वागत करना,उन्हें प्रेरित करना और शिक्षा के प्रति उत्साह जगाना है। यह उत्सव आमतौर पर एक उत्सव जैसा माहौल बनाने के लिए कई गतिविधियों और कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान,स्कूल में नए छात्र छात्राओं का स्वागत करते हैं,उन्हें स्कूल के बारे में जानकारी देते हैं,और उन्हें स्कूल के वातावरण से परिचित कराते हैं। इस उत्सव में आमतौर पर नए छात्रों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाता है,जैसे हम सभी यहाँ उपस्थित लोंग मीठा खिला कर तिलक लगाकर,फूल देकर,या माला पहनाकर बच्चों का स्वागत कर रहें हैं।