छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मैनपाट में उल्टा पानी बहता देख चकित हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा- यहां दिख रहा है प्रकृति का चमत्कार……

रायपुर। भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में सांसदों-विधायकों को प्रशिक्षण देने मैनपाट पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने उल्टा पानी स्थल का भ्रमण किया। उल्टा पानी में नाव बहाने के साथ उन्होंने पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में बैठकर इस स्थल के अजूबे को स्वयं अनुभव किया। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में पहली बार देखा पानी नीचे से ऊपर बह रहा है।

उल्टा पानी का अनुभव महसूस करने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अद्भुत है अपना छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है। लेकिन प्रकृति का चमत्कार भी यहां दिख रहा है। पानी नीचे से ऊपर बह रहा है, इसके साइंटिफिक रीजन क्या है, यह देखना पड़ेगा। लेकिन यह अद्भुत है। पर्यटक यहां आने लगे हैं, विशेष रूप से इसे विकसित और प्रचार करना चाहिए, ताकि चमत्कार लोग अपनी आंखों से देखें।

उन्होंने कहा कि हमने कागज की नाव छोड़कर भी देखा, यहां का पानी चमत्कारिक है। छत्तीसगढ़ सरकार इसे विकसित कर रही है। यहां टूरिज्म बढ़े पर्यटक बढ़े। छत्तीसगढ़ सरकार हर क्षेत्र में बहुत बेहतर काम कर रही है, टूरिज्म क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के निरंतर प्रयास जारी है।

उल्टा पानी भ्रमण के दौरान शिवराज सिंह ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की। इस पर उन्होंने कहा कि महिलाएं मेहनत कर आजीविका चला रही हैं। हम लखपति दीदी बना रहे हैं। अभी अभियान चल रहा है। किसी के आंखों में आंसू ना हो, किसी को हाथ फैलाना ना पड़े, छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना तो चल रही है, लखपति दीदी अभियान भी चलाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में मोर आवास, मोर अधिकार को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव के वादा पूरा करते हुए मोर आवास मोर अधिकार 2018 की सूची में शामिल सबको मकान मिल गया है। आने वाले समय में सर्वे कर और पात्र निकलेंगे। छत्तीसगढ़ के गरीब भाई-बहनों को और मकान दिए जाएंगे।

कृषि मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उन्नत खेती में अनंत संभावना है। यहां फसलों का उत्पादन और बढ़े, कौन से फसल उपयोगी हो सके, वैज्ञानिकों के टीम को यहां काम दिया जाएगा। मैदानी इलाकों के मुकाबले पैदावार कम है, उसे कैसे बढ़ाए उस पर भी हम काम करेंगे।

कृषि मंत्री के तौर पर मिली जिम्मेदारी को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी कृषि मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में है। मेरा सौभाग्य की प्रधानमंत्री के साथ काम करने का अवसर मिला है। इसी जिम्मेदारी में प्रसन्न हूं. पार्टी ने जो काम दिया है, वही करेंगे शिवराज सिंह चौहान।

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर की चर्चा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा प्रशिक्षण का काम करती है। कार्यकर्ता का आचरण व्यवहार, अपने क्षेत्र में कैसे बेहतर काम करें, इसकी ट्रेनिंग भी उन्हें दी जा रही है। सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कैसे करें, इस पर काम हो रहा है। व्यापारिक और सैद्धांतिक दोनों पहलुओं पर यहां वैचारिक विषय और व्यापारिक विषय रखे गए हैं, जिसका लाभ सांसद और विधायकों को मिलेगा, और दक्षता के साथ में काम कर सकेंगे। केवल सांसद और विधायकों का नहीं, अलग-अलग कार्यकर्ताओं कभी प्रशिक्षण हम करते हैं।

Related Articles

Back to top button