छत्तीसगढ़

CG – मच्छरदानी वितरण से डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया से होगा बचाव – सुरेश गुप्ता

मच्छरदानी वितरण से डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया से होगा बचाव – सुरेश गुप्ता

जगदलपुर। शासन की महत्वपूर्ण गरीब कल्याण योजना गरीबों को डेंगू मलेरिया एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य शहरी आयुष्मान आरोग्य मिशन के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में मंगलवार को गरीब परिवार जिसमें प्राथमिकता में गर्भवती महिला शिशुवती, दिव्यांग के साथ 60 वर्ष से ऊपर के महिला पुरुषों को प्राथमिकता में पार्षद सुरेश गुप्ता के हाथों मच्छरदानी का वितरण किया गया मच्छरदानी वितरण के साथी मच्छरदानी का उपयोग करने की विधि बताई गई जिसमें मच्छरदानी को पानी में भिगोकर छाय में 48 घंटे सुखाना है उसके पश्चात ही मच्छरदानी का उपयोग करना है इस हेतु जागरूकता भी चलाई गई

इस अवसर पर पार्षद सुरेश गुप्ता ने कहा कि सरकार की गंभीरता और विधायक किरण सिंह देव की संवेदनशीलता से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जरूरतमंदों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है मच्छरदानी वितरण से गरीबों के स्वास्थ्य में लाभदायक होगा !

सरकार की प्राथमिकता में गर्भवती महिलाएं, शिशुवती महिलाएं, बुजुर्गों गरीब को, दिवंगनों परिवारों को मच्छरदानी मिलने से मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया से बचाएगा सुरेश गुप्ता ने माननीय किरण सिंह देव जी को धन्यवाद दिया और सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं बधाई दी अवसर पर सूर्य भूषण से भुवनेश्वर प्रेम आचार्य एएनएम रामेश्वरी मरावी, मुक्तेश्वरी सोरी, मितानिन पायल यादव, धनिया साहू आपके साथ बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button