CG – नगर निगम में एमआईसी की बैठक में तकनीकी अमला से चर्चा कर इस दिशा में काम किया जाएगा : शहर के शहीद पार्क में नया ड्रेनेज सिस्टम बनाकर जल भराव को कम किया जाएगा…

जगदलपुर। शहर के शहीद पार्क में नया ड्रेनेज सिस्टम बनाकर जल भराव को कम किया जाएगा। नगर निगम में एमआईसी की बैठक में तकनीकी अमला से चर्चा कर इस दिशा में काम किया जाएगा। संबंधित कर्मचारियों से कहा गया कि चैनल नाली बनाकर पानी निकालने की दिशा में काम करें।महापौर संजय पाण्डे व उनकी टीम के अथक प्रयास से शहिद पार्क में जल भराव को कम करने में सफलता मिली है।
दरअसल महापौर को जानकारी मिली कि शहर के शहीद पार्क में जल भराव हुआ है। जानकारी मिलते ही वह निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य, पार्षद व निगम अमले के शहिद पार्क पहुंचे। इसके बाद पार्क में भरे पानी को लेकर संबंधित कर्मचारियों को तलब किया। पार्क में हुए जल भराव के निराकरण को लेकर विभाग के अफसर को निर्देशित किया गया। वहीं तत्काल जेसीबी मंगवाकर खुदाई करवाया गया और जल भराव को निकालने और बड़े नालों से जोड़ने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा जल भराव न हो इसके लिए अब तक किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया गया था। जिन नए नालों का निर्माण किया गया है वे पार्क से काफी ऊंचे हैं। सालों से पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने से जल भराव की स्थिति बनी हुई है। तकनीकी अमले के साथ पिछले तीन दिनों से पानी के निकासी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
अब यह पार्क मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा। संजय पाण्डे ने कहा थोड़ी सी बारिश में भी पार्क में पानी भर जाना चिंता का विषय है। लोगों ने जैसे ही ध्यान आकृष्ट करवाया तत्काल यहां उचित दिशा में काम करने के लिए मजदूर लगाए गए हैं। जिससे यहां पानी का जल भराव कम हुआ है।
निरीक्षण के दौरान खेमसिंह देवांगन, निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा हरीश पारेख, अविनाश श्रीवास्तव, शशिनाथ पाठक, गोपाल भारद्वाज, हेमंत श्रीवास सहित नगर निगम अमला मौजूद रहा।