CG – लैपटॉप चोरी से छात्र को पढ़ाई में हो रही परेशानी, ढाई महीने से न्याय की तलाश में छात्र, जांच अभी भी अधूरी…

लैपटॉप चोरी से छात्र को पढ़ाई में हो रही परेशानी, ढाई महीने से न्याय की तलाश में छात्र, जांच अभी भी अधूरी…
छात्र का लैपटॉप चोरी के ढाई महीने बाद भी खाली
रायगढ़। जिले में दूर-दराज़ से आए छात्र न सिर्फ अपने भविष्य के निर्माण में जुटे हैं, बल्कि अपनी सुरक्षा को लेकर भी लगातार अनिश्चितता के बीच जी रहे हैं। कृषि महाविद्यालय रायगढ़ में अध्ययनरत एक छात्र के लैपटॉप चोरी की घटना के ढाई महीने गुजर जाने के बाद भी पुलिस अब तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाल पाई है। यह स्थिति छात्रों की सुरक्षा और भरोसे पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।
सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कारीगाठी निवासी छात्र, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, मोदीनगर रायगढ़ के मकान क्रमांक U1 में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसने अपनी पढ़ाई के लिए वर्ष 2023 में 50,000 रुपये का आसुस कंपनी का लैपटॉप खरीदा था। यह न केवल उसकी शैक्षणिक जरूरत थी, बल्कि सीमित संसाधनों में पढ़ाई कर रहे छात्र के लिए यह एक अहम संपत्ति भी थी।
दिनांक 7 अप्रैल 2025 को छात्र अपनी परीक्षा देने गया था। लौटने पर उसने पाया कि उसका लैपटॉप कमरे से गायब है। कमरे में कोई जबरन प्रवेश या तोड़फोड़ के निशान नहीं थे। रूम पार्टनर की मौजूदगी के बावजूद चोरी की यह घटना कई सवाल खड़े करती है। छात्र ने 9 अप्रैल को चक्रधरनगर थाने में लिखित रिपोर्ट दी, जिस पर एफआईआर 15 अप्रैल को दर्ज की गई।
हालांकि, इतने समय बीत जाने के बावजूद अब तक न कोई सुराग मिला है और न ही लैपटॉप बरामद हो सका है। छात्र का कहना है कि वह लगातार थाना जाकर जानकारी लेने की कोशिश करता है, पर हर बार उसे यही कहा जाता है कि “बरामदगी होने पर सूचना दे दी जाएगी।”
इस मामले में पुलिस की धीमी पड़ताल और ठोस कार्रवाई का अभाव न सिर्फ एक छात्र के लिए चिंता का विषय है, बल्कि ऐसे अनेक छात्रों के लिए भी, जो पढ़ाई के लिए अपने घर-परिवार से दूर रहकर कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
यह घटना याद दिलाती है कि छात्र केवल किताबों के सहारे नहीं, बल्कि सुरक्षा और भरोसे के वातावरण में ही अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि संबंधित पुलिस विभाग जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई कर, पीड़ित छात्र को न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाएगा।