धमतरी

समाजिक कार्यकर्ता समारू राम नेताम का अकास्मिक निधन…ध्रुव गोंड समाज तहसील नगरी के लिए एक अपूर्णनीय क्षति..

Oplus_131072
धमतरी/नगरी…आदिवासी ध्रुव गोड समाज उपक्षेत्र नगरी के पूर्व अध्यक्ष रानी दुर्गावती चौक नगरी निवासी समारु राम नेताम का आज असामयिक निधन हो गया है यह दुखद समाचार है ! तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड समाज नगरी के लिए अपूर्णनीय क्षति है। उन्होंने अपनी सामाजिक सेवा दौरान आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज नगरी नगर के लिए दस वर्षों तक अध्यक्ष की सफल दायित्व निर्वाह किया इस दौरान समाज की संगठनात्मक इकाई को मजबूती प्रदान भी किया। नगर पंचायत नगरी के रानी दुर्गावती चौक के स्थापना के सुत्रधार थे।चौक के लिए स्थान को उन्होंने ने ही कब्जा किया था।उनकी अंत्येष्टी कार्यक्रम आज दोपहर बाद सामाजिक विधि-विधन से होगी! वहीं समारु राम नेताम की निधन पर आदिवासी ध्रुव गोंड समाज नगरी के तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र ध्रुव,महासचिव नरेश छेदैय्या,पूर्व अध्यक्ष छेदप्रकाश कौशिल,उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोरी,सुरेश ध्रुव,माखन ध्रुव,हुलास सुर्याकर,अरविन्द ध्रुव,पूरन नेताम,नरसिंग मरकाम,सुरेन्द्र राज ध्रुव सहीत तहसील आदिवासी समाज ने शोक बताया है।

Related Articles

Back to top button