CG- शिक्षक के बाद पत्नी-बेटी समेत 6 रिश्तेदार गिरफ्तार, पूरे परिवार ने मिलकर किया ये बड़ा कांड…..

बलौदाबाजार। शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के छह और आरोपियों को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 10 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर स्पेशल टीम ने कांकेर और जांजगीर-चांपा से आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस पूरे ठगी का मास्टरमाइंड शासकीय शिक्षक रामनारायण साहू है। वर्तमान में गिरफ्तार आरोपियों में शिक्षक की पत्नी, बेटी, साला,सलहज तथा अन्य रिश्तेदार है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कसडोल पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में शिक्षक रामनारायण साहू और उसके भाई की गिरफ्तारी के बाद उनके साथियों की तलाश की जा रही है। इसकी कड़ी में शिक्षक की पत्नी अनीता साहू (43), बेटी कुसुम रानी साहू (23) दोनों निवासी महकम, अनिल शंकर साहू (34)निवासी लक्ष्मणपुर, रामनारायण साहू(48) निवासी बिलारी, सलहज जानकी साहू (40) और साला देवनारायण साहू (45) दोनों निवासी महकम की गिरफ्तारी की गई है।
एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पूर्व में गिरफ्तार रामनारायण साहू के साथ मिलकर शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। आरोपियों ने करोड़ों रुपए का निवेश शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जैसे डीमैट अकाउंट, एंजेल वन, मास्टर अकाउंट, कॉपी ट्रेडिंग व ट्रस्ट वॉलेट अकाउंट में किया। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि ठगी की गई रकम में से एक करोड़ 75 लाख रुपए के 70 हेली मशीन खरीदे गए। इसके अलावा सोनाखान, चंदखुरी, सांकरा व शिवरीनारायण सहित कई क्षेत्रों में जमीन भी ली गई है।
पुलिस ने आरोपियों से 81 हजार रुपए नकद, एक मोटरसाइकिल, ब्रेजा कार, एटीएम, बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। कसडोल थाने में इस मामले में अब तक चार मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों द्वारा कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद और रायगढ़ के लोगों को भी ठगा गया है। एसपी ने आरोपियों की संपत्तियों की कुर्की, फरार आरोपियों की तलाश और पीड़ितों से शिकायतें लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच भी जारी है।