जिला समाचार

CG – मल्हार सरकारी शराब दुकान के पास ट्रेलर और ट्रक भिड़े इस गाड़ी का छतिग्रस्त हुआ सामने वाला हिस्सा पढ़े पूरी ख़बर

मल्हार//शहर हो या गांव नेशनल हाईवे हो या लोकल आवागमन के लिए बना हुआ रास्ता सड़क दुर्घटना सभी तरफ लगातार हो रहा है जिसमें लोग अ समय मृत्यु से मर भी रहे हैं लगातार सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कई प्रयास भी किए जा रहे हैं बावजूद इसके सड़क दुर्घटना कम नहीं हो रही बल्कि लगातार बढ़ रहा हैं ऐसा हीं एक सड़क दुर्घटना आज मल्हार सरकारी शराब दुकान के सामने महज 100 मीटर आगे मस्तूरी लवन कों जोड़ने वाली मेन रोड़ में हुआ जहाँ मस्तूरी के तरफ से आ रही ट्रेलर क्र.CG 12 E 8191 पचपेड़ी तरफ से आ रही बड़ी ट्रक क्र,CG 16 CJ 8739 से भीड़ गई दोनों गाड़ियों की टक्कर आमने सामने हुआ जिसमे मस्तूरी की ओर से आ रही गाड़ी के सामने वाले हिस्से की हालात बहुत कराब हो गया हैं वही पचपेड़ी तरफ से आ रही गाड़ी ज्यादा डेमेज नहीं हुआ हैं गनीमत रही की दोनों गाड़ियों में चालकों और हेल्परो कों चोट नहीं आई हैं वो सलामत हैं आपको बताते चलें की बिलासपुर पुलिस छत्तीसगढ़ की सरकार केंद्र की मोदी सरकार सड़क दुर्घटनाओ कों कम करने जागरूकता अभियान भी चला रही हैं ट्रैफिक नियमों कों कड़ा भी किया जा रहा हैं बावजूद इसके सड़क दुर्घटना कम नहीं हो रहा और कभी जानवरो कों तो कभी इंसानों कों अपनी जान सड़क दुर्घटना में गवानी पड़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button