बस्तर में पत्रकारिता के लिए स्वतंत्रता और सुरक्षा अब खतरे में है : नवनीत चांद
बस्तर में पत्रकारिता के लिए स्वतंत्रता और सुरक्षा अब खतरे में है : नवनीत चांद
बस्तर सहित छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा शीघ्र से शीघ्र घोषणात्मक रूप से सुनिश्चित करें सरकार -चांद
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकारिता के लिए स्वतंत्रता और सुरक्षा अब खतरे में है बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्माण हत्या ने हम सबको हिला कर रख दिया है अगर देश का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला पत्रकारिता के साथ पत्रकार खतरे में रहेंगे तो व्यवस्था में पारदर्शिता कहां से आएगी।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद ने बीजापुर की युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर कहा है कि इस घटना से हम सभी यह अत्यंत दुखी है यह स्तब्ध करदेनेवाला है उससे ज्यादा कहीं यह उस युवा पत्रकारके परिजनों के लिए कठिन समय है।
उन्होंने कहा है कि सत्ता पर बैठी पार्टी भाजपा और कांग्रेस नींद से जागे और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से उठकर बस्तर सहित छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा शीघ्र से शीघ्र घोषणात्मक रूप से सुनिश्चित करें डबल इंजन सरकार का यह कैसा विकास जहां पत्रकारिता और पत्रकार दोनों सुरक्षित नहीं है।
पार्टी के साथ वस्त्र अधिकार मुक्ति मोर्चा इस तरह एक युवा पत्रकार की हत्या पर शोक जताते हुए कहा इस विषय मे उच्च स्तरीय जांच हो दोषीयो को बख्शा ना जाये।