CG – जेल प्रशासन द्वारा शहर के वीर सावरकर वार्ड के बासमुंडा पारा स्थित निकासी नाली पर फेंसिंग तार लगाया गया, नाली की सफाई प्रभावित हो गई, इस विषय को लेकर महापौर, नगर निगम अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य व जेल अधीक्षक से मिलने केंद्रीय जेल पहुंचे…

जगदलपुर। जेल प्रशासन द्वारा शहर के वीर सावरकर वार्ड के बासमुंडा पारा स्थित निकासी नाली पर फेंसिंग तार लगाया गया है। जिसकी वजह से नाली की सफाई प्रभावित हो गई है। सफाई नहीं होने से आसपास के घरों में गंदगी फैल गई है। यहां के रहवासी बदबू से परेशान है। इस विषय को लेकर महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही व राणा घोष जेल अधीक्षक से मिलने केंद्रीय जेल पहुंचे।
मालूम हो कि लंबे समय से जेल विभाग द्वारा जेल के पीछे स्थित बासमुंडा पारा में बनी नाली में फेंसिंग तार लगाया गया है। यहां से निकलने वाली नाली पर जेल विभाग द्वारा फेंसिंग कर नाली को ढक दिया गया है। इस वजह से नाली की सफाई नहीं हो पा रही है। सारा कचरा नाली के अंदर लंबे समय से पसरा हुआ है। आसपास के लोग बदबू से परेशान हैं।
इतना ही नहीं बल्कि जेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर जो पानी छोड़ा जाता है उसकी वजह से भी काफी परेशानी हो रही है। चूंकि नाली जाम है इसकी वजह से पानी सड़क के ऊपर से बहते हुए मकानों में जा रहा है।
महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जेल अधीक्षक से मिलकर इस विषय में लंबी चर्चा की। जेल अधीक्षक ने आस्वस्त किया की समस्या का निराकरण जल्द ही किया जाएगा। उनके द्वारा भी एक बार मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया जाएगा और समस्या को यथासंभव हल करने का प्रयास किया जाएगा।
महापौर संजय पाण्डे ने बताया जेल अधीक्षक से इस विषय को लेकर लंबी चर्चा की गई है। आसपास के लोगों को जो परेशानी हो रही है उसका निराकरण किया जाएगा। जेल अधीक्षक ने नाली बनाने को लेकर सहयोग करने की बात कही है।