CG – हर संभव फाऊंडेशन के द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर मातृ शक्तियों ने एक साथ मिलकर गुरु महिमा का बखान एवं महिमा मंडल के गुणगान भजन किया, साथ में गुरु भजन और गुरु से संबंधित विषय पर सत्संग सभा रखी गई…

रायपुर। हर संभव फाऊंडेशन के द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर मातृ शक्तियों ने एक साथ मिलकर गुरु महिमा का बखान एवं महिमा मंडल के गुणगान भजन किया, साथ में गुरु भजन और गुरु से संबंधित विषय पर सत्संग सभा रखी गई, जिसमें पुष्पलता त्रिपाठी अध्यक्ष ने कहा कि गुरु ब्रह्मा विष्णु गुरुदेवों महेश्वरवराय गुरु साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै गुरुवे नमः गुरु दर्शन गुरु चरण वंदना गुरु सेवा से लोक परलोक मोक्ष का मार्ग प्रशस्त्र होता है।
वही सीमा छाबड़ा ने कहा कि माता-पिता से बढ़कर कोई गुरु नहीं है अर्चना शर्मा ने कहा गुरु हमें धर्म का ज्ञान देकर सद मार्ग का रास्ता बताते हैं वहीं सरिता झा ने कहा मनुष्य जीवन में गुरु बनाना और गुरु का सत्संग भजन अत्यंत आवश्यक है।
श्वेता घुरूई ने कहा कि अंधकार में गुरु प्रकाश देने वाली लौ दीपक के समान है जो हमारे जीवन से अंधकार को दूर करते हैं तृप्ति सक्सेना ने कहा गुरु अर्थात शिक्षक के बिना जीवन अधूरा है और वीणा रावत ने कहा माता-पिता गुरु जीवन में सभी के लिए अनिवार्य होना चाहिए और हमें इनका मान सम्मान प्रेम सत्कार हमेशा करना चाहिए संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।