CG BEMETARA :नवकार महिला मंडल परपोड़ी ने रानो के नवप्रवेशी बच्चों को किया जूते और मोज़े का वितरण…बच्चे उपहार पाकर हुए बहुत ख़ुश
साजा विधानसभा क्षेत्र

संजू जैन:7000885784 बेमेतरा:साजा विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन की प्रेरणा से नवकार महिला मंडल परपोड़ी ने शाला के नवप्रवेशी बच्चों को जूते एवं मोज़े का वितरण किया बच्चे उपहार पाकर बहुत ही खुश हुए मण्डल ने शिक्षिका प्रतीक जैन को ही इस आयोजन का कार्य भार सौंपा थाजो कि स्वयं इस मण्डल की वर्तमान सदस्य एवं कोषाध्यक्ष हैशाला परिवार ने नवकार महिला मंडल को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।शाला परिवार भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की अपेक्षा रखता है शिक्षिका का मानना है कि बच्चे इस तरह से उपहार पाकर बहुत खुश होते हैं तथा उनकी उपस्थिति एवं प्रदर्शन आदि में सुधार भी आता है।साथ ही संघ एवं समुदाय को भी प्रेरणा मिलती है।शाला परिवार ने शिक्षिका के इस कार्य की खूब सराहना की तथा गांव वाले भी प्रसन्न हुए।इस अवसर पर शाला समिति के अध्यक्ष मंशाराम साहू,प्रधान पाठक किशुन साहू संस्था के सभी सदस्य एवं बच्चे उपस्थित रहे….