छत्तीसगढ़

CG – नशीली इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही…

नशीली इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कारोबार और नशे के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को बसदेई पुलिस ने 2 लोगों से 40 नग नशीली इंजेक्शन जप्त कर उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।

दिनांक 11.07.2025 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम जूर का शेख नेजायत और ग्राम बंजा का डीएस कुमार सैनी एक मोटर सायकल में नशीली इंजेक्शन बिक्री करने ग्राम जूर से बंजा की ओर जा रहे है। पुलिस टीम के द्वारा ग्राम जूर में घेराबंदी लगाकर मोटर सायकल सहित दोनों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से लिजेसिक इंजेक्शन 40 नग व एविल इंजेक्शन 40 कुल 80 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया। जिसकी बाजारू कीमत करीब 40 हजार रूपये है।

मामले में नशीली इंजेक्शन व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी शेख नेजायत पिता हातीम शेख उम्र 35 वर्ष ग्राम जूर चौकी बसदेई एवं डीएस कुमार सैनी पिता श्याम राम सैनी उम्र 19 वर्ष ग्राम बंजा चौकी बसदेई को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल व उनकी टीम सक्रिय रही।

Related Articles

Back to top button