मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

CG – प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग युवती को भगाकर ले गया युवक, फिर कर ली शादी, गुस्साएं युवक के पिता ने युवती को दी ये दर्दनाक सजा,मचा हड़कंप…..

On: July 13, 2025 6:09 PM
Follow Us:
---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां युवक ने नाबालिग युवती को भगाकर उसके साथ शादी कर ली। इस बात से गुस्साएं युवक के पिता ने नाबालिग लड़की को गोली मार दी। इस घटना में नाबालिग घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही बालिका के परिजनों की शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। आरेापी किशोर गाइन नाम के युवक ने नाबालिग लड़की को भगाकर शादी कर ली थी। इस बात की जानकारी मिलने पर लड़की के परिजन लड़के के घर पहुंचे और वाद-विवाद करने लगे। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ा कि किशोर गाइन का पिता कन्हाई गाइन ने अपने पास रखी बंदूक से गोली चला दी। घटना में पीड़िता घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इधर, घटना के बाद आरोपी और उसका बेटा मौके से फरार हो गया। नाबालिग के परिजनों ने घटना की शिकायत टिकरापारा थाने में की। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी किशोर गाइन ने एयर गन से फायर किया था। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही पुलिस ने आरेापियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर एयरगन को बरामद कर लिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें