छत्तीसगढ़

CG – मां के साथ सो रही चार महीने की बच्ची हुई अचानक लापता, घर के बाहर गड्ढे में मिला शव… मचा हड़कंप….

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मां के साथ सो रही बच्ची अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो शव घर के बाहर खेत के एक गड्ढे में मिला। पुलिस ने मामले में अपहरण और हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है। गांव में एक ग्रामीण के घर पर 4 माह की बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। मां की आंख खुली तो बच्ची बिस्तर पर नहीं थी। परिजनों ने रोते-बिलखते बच्ची की तलाश शुरू की।

इस दौरान बच्ची का शव घर के पीछे खेत के गड्ढे में मिला। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे है। साथ ही लोगों में आक्रोश भी है। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी जांच में जुट गई है।

हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि इतनी छोटी से बच्ची को किसी ने क्यों मारा होगा। इसके पीछे आरोपी का मकसद क्या था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button