छत्तीसगढ़

CG – वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी…

वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी

बस्तर। बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 मुंडकटिया पारा लामकेर बीट में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। ग्राम पंचायत और वन विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अतिक्रमणकारियों को समझाइश दी और उन्हें वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 के सरपंच ईस्पर मंडावी ने बताया कि ग्राम पंचायत एवं वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण पर रोक लगेगी और वन भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा आगे भी ऐसे अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हांकित कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। वरिष्ठ ग्रामीण पिलसाय मांझी ने अतिक्रमणकारियों को हटाने एवं उक्त वन भूमि को पुनः वन विभाग ग्राम पंचायत द्वारा हरे-भरे पेड़ पौधे लगाए जाने की बात कही, जिससे पर्यावरण और प्रकृति का संरक्षण होगा और वन भूमि का सही उपयोग सुनिश्चित होगा।

श्री मंडावी ने कहा वन भूमि अतिक्रमण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है, जिसमें अतिक्रमणकारियों को जुर्माना देना पड़ सकता है या उन्हें जेल भी हो सकती है। भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) ग एवं धारा 52 के तहत वन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

ग्राम पंचायतों को भी अपने स्वामित्व और खातेदारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के अधिकार दिए गए हैं। वे अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर उन्हें बेदखल कर सकती हैं। इस कार्रवाई से वन भूमि की सुरक्षा और अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
अतिक्रमण हटाने के बाद वन विभाग व ग्राम पंचायत के द्वारा उक्त वन भूमि में पौधारोपण किया जाएगा, जिससे पर्यावरण और प्रकृति का संरक्षण होगा और वन भूमि का सही उपयोग सुनिश्चित होगा।

इस दौरान वन समिति अध्यक्ष बुधराम, ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 सरपंच ईस्पर मंडावी ग्राम पटेल उर्दश्वर ठाकुर वार्ड पंच सम्पत मंडावी कोटवार श्यामलाल मंडावी सुखदेव मंडावी प्रेमसागर ठाकुर सुरेश पोयाम मनोज कुमार ठाकुर सोनु मंडावी गंगा नाग अमर मंडावी नंदो ठाकुर पिलसाय मांझी लखमु नाग सती मंडावी वन विभाग के अधिकारी और अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button