CG – शासकीय पूर्व व प्राथमिक शाला कोकड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सरपंच पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//शासकीय प्राथमिक शाला व शासकीय पूर्व मा शाला कोकड़ी,विख मस्तूरी में आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को “शाला प्रवेश उत्सव”का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत कोकड़ी सरपंच लता मानु यादव शामिल हुए जहाँ शिक्षक व पालकों बच्चों की उपस्थिति मे अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन किया गया,तत्पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर शाला परिवार द्वारा स्वागत किया गया,फिर कक्षा पहली और छठवीं के नव प्रवेशी बच्चो को तिलक माला से स्वागत करते हुए मिष्ठान खिलाया गया तथा सुसज्जित पाठ्य पुस्तक नव प्रवेशी बच्चो को वितरित किया साथ ही सरपंच के द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को आशिर्वाद वचन प्रदान किया गया। शिक्षा, शिक्षक ,पालकों को छात्र की धुरी बताया और बेहतर तरीके से शिक्षा ग्रहण करते हुए देश राज्य समाज का नाम रोशन करने की बात कहते हुए बधाई और शुभकामनाये प्रदान करते हुए कक्षा 5वी, 8वी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को अंकसूची का वितरण किया गया,कार्यक्रम में एक पेड़ माँ के नाम के तहत अमरुद आम नीम आदि पौधो का रोपण भी किया गया,उपस्थित सभी अतिथियों का शाला परिवार के तरफ से अभिनंदन एवं आभार ब्यक्त प्रधान पाठक पूर्व मा.शा.कोकड़ी विजेंद्र मरावी व प्रमोद राज द्वारा किया गया।