CG – हैवानियत की हदे पार : 4 महीने तक महिला को बनाया दरिंदगी का शिकार, विरोध करने पर शरीर के कई हिस्सों पर काटा, फिर जो हुआ…..

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से महिला के साथ बलात्कार और मारपीट का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पिछले चार महीने से महिला को डरा-धमका कर लगातार उसका यौन शोषण कर रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अक्सर महिला के घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करता था। महिला द्वारा विरोध करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देता था। 9 जुलाई को आरोपी एक बार फिर महिला के घर पहुंचा और जबरदस्ती करने की कोशिश की। इस बार पीड़िता ने साहस दिखाते हुए विरोध किया जिस पर आरोपी ने उसके साथ जमकर मारपीट की और शरीर के कई हिस्सों को दांत से काट लिया।
घटना के बाद पीड़िता ने अपने पति के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।