CG – पत्रकार मुकेश चंद्राकर को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि तथा दोषियों पर कड़ी सजा की मांग…
पत्रकार मुकेश चंद्राकर को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि तथा दोषियों पर कड़ी सजा की मांग
जगदलपुर। आज रविवार को संध्या 6:00 बजे स्थानीय सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने मिलकर पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर तथा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया।
फेडरेशन के बस्तर संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के विषय में बताते हुए कहा कि वह एक निर्भीक, निष्ठावान पत्रकार थे , जिन्होंने नक्सली गढ़ बीजापुर में अपनी पत्रकारिता के कई आयाम स्थापित किए। अंत में पत्रकार मुकेश चंद्राकर अमर रहे के नारे लगाते हुए शोक सभा समाप्त की गई।
शोक सभा में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, प्रचार प्रचार मंत्री टार्जन गुप्ता, सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव, रज्जी वर्गिस, अतुल शुक्ला , संजय चौहान, जे आर केसरिया , संजय वैष्णव, सुभाष पांडे, मनोज महापात्र, राजेंद्र पांडे, शिव भंडारी, संजय वैष्णव ,अनिल गुप्ता, शेखर यादव, राम प्रभाकर मिश्रा, जी एल यादव, सी आर नाग, बलिराम पुजारी, उमेश मेश्राम, शंकर राव, धर्मराज चौधरी,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा दान, भावना दीक्षित, प्रिया नाग आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।