CG: बेमेतरा जिले मे हुए युक्तियुक्तकरण जैसी प्रक्रियाएं पारदर्शिता और नियमों के अनुरूप ही की जानी चाहिए… देखिए आदेश
बेमेतरा जिले में हुए युक्तियुक्त करण में भारी धांधली भ्रष्टाचार

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा जिले में हुए शिक्षक शिक्षिकाओ का युक्ति युक्त करण में भ्रष्टाचार धांधली अब खुलने लगा पोल युक्तियुक्तकरण में किस तरह से पहुंच और रसूख का खेल चला है, इसकी पोल अब खुल रही है। अपने चहेतों को बचाने के लिए ना नियमों की परवाह की गयी और ना ही अफसरों में कार्रवाई का डर दिखा। जिलास्तरीय कमेटी में पहुंच रहे अभ्यावेदनों से अब अफसरों की पोल खुल रही है। एक मामला बेमेतरा से सामने आया है। जहां नव नियुक्त एक शिक्षिका को बचाने के लिए उनकी परीविक्षा अवधि का कनफर्मेशन आर्डर ही दबा दिया गया
इस तरह से खेला गया खेल
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका में पदस्थ विज्ञान विषय की शिक्षिका मंजू साहू को अंततः जिला युक्तियुक्तिकरण समिति से न्याय मिला है। पहले उन्हें अतिशेष शिक्षक की श्रेणी में रखकर अन्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन अब उनका पदस्थापना आदेश रद्द कर उन्हें उनके मूल विद्यालय में पुनः बहाल कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीमती साहू 07 नवंबर 2016 से पूर्व माध्यमिक शाला मटका में पदस्थ थीं। वहीं, विज्ञान विषय की दूसरी शिक्षिका मीना तिवारी को 22 फरवरी 2022 को उसी विद्यालय में पदस्थ किया गया था। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के दौरान मीना तिवारी की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने के बावजूद उन्हें कनिष्ठ नहीं मानकर, मंजू साहू को ही अतिशेष घोषित कर बीजाभाठ विद्यालय में पदस्थ कर दिया गया था, जिससे वह आहत होकर 20 जून 2025 को जिला युक्तियुक्तिकरण समिति में आवेदन लेकर पहुँचीं।
जिलास्तरीय कमेटी में दिया अभ्यावेदन
समिति ने 24 जून 2025 को सुनवाई करते हुए श्रीमती साहू को अपनी बात रखने का अवसर दिया। उन्होंने बताया कि मीना तिवारी की परिवीक्षा समाप्ति का आदेश संयुक्त संचालक शिक्षा, दुर्ग द्वारा 21 मई 2025 को जारी किया गया था, अतः वह कनिष्ठ शिक्षिका मानी जानी चाहिए थी
युक्तियुक्तकरण समिति ने इस तर्क को स्वीकार करते हुए 27 जून 2025 को मंजू साहू के पक्ष में निर्णय सुनाया और 4 जून 2025 को जारी स्थानांतरण आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। इस आदेश को 15 जुलाई 2025 को अंतिम रूप से पारित किया गया।
ऐसे एक नहीं कई उदाहरण
इस पूरे प्रकरण में उल्लेखनीय यह रहा कि शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद युक्तियुक्तकरण में नियमों की अनदेखी की गई थी, जिसे श्रीमती साहू की सक्रियता और न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से सुधारा गया।
यह फैसला न केवल एक शिक्षिका के हक की बहाली है, बल्कि पूरे शिक्षा विभाग को यह संदेश देता है कि युक्तियुक्तकरण जैसी प्रक्रियाएं पारदर्शिता और नियमों के अनुरूप ही की जानी चाहिए।