CG – मनोरंजन लकी ड्रा के साथ संपन्न हुआ स्किपर पाइप्स कम्पनी का प्लंबर महोत्सव मिली सराहना पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//स्किपर कंपनी द्वारा शनिवार 12,07,25 को लखीराम ऑडिटोरियम बिलासपुर में प्लंबर भाइयों के लिए प्लम्बोत्सव का आयोजन किया गया जहाँ हजारों की संख्या पुरे छत्तीसगढ़ से प्लम्बर उपस्थित रहें और बड़े हीं धूमधाम से उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारियों ने प्लंबरों को कंपनी के उत्पादों से अवगत कराया जो कि अपनी गुणवत्ता के कारण बाजार में अलग पहचान रखते हैं। ऐसे अच्छे उत्पाद को आम आदमी तक पहुंचाने में प्लंबर भाइयों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है । इस अवसर पर डांस एवं सिंगिंग का आयोजन भी किया गया । प्रोग्राम में मनोरंजन के साथ साथ सभी के लिए लकी ड्रा भी निकाला गया । ड्रा के माध्यम से प्लंबरों के बीच एलइडी टीवी,प्रेशर कुकर,मिक्सी,एवं स्मार्टवॉच का वितरण किया गया। जहाँ छत्तीसगढ़ के हेड आनंद कुमार साहनी,झारखंड के हेड विजय पाण्डे,एरिया मैनेजर अजय तिवारी व सनत साहू उपस्थित थे,सभी नें इस आयोजन की सराहना किया और ख़ुशी जाहिर की साथ साथ सभी नें एक स्वर में ऐसे आयोजन बीच बीच में कराने की बात कही।