CG – पवित्र सावन मास के प्रथम सोमवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा का स्वागत महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में दंडामी माड़िया चौक में किया गया…

जगदलपुर। आज पवित्र सावन मास के प्रथम सोमवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा का स्वागत महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में दंडामी माड़िया चौक में किया गया। संजय पाण्डे ने दंडामी माड़िया चौक (एयरपोर्ट) के पास हर-हर महादेव के जयकारों के बीच कांवड़ यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का पैर धोकर स्वागत किया।
उन्होंने कहा यह अवसर केवल सेवा का नहीं, बल्कि आस्था और सनातन संस्कृति के उत्सव का प्रतीक है। ऐसा सौभाग्य किस्मत वालों को मिलता है। सनातनी परंपरा के अनुसार उन्होंने एक-एक कर सभी श्रद्धालुओं का पैर धोकर उनको माला पहनकर स्वागत किया।
मालूम हो कि आज सावन मास का प्रथम सोमवार है। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। दंतेश्वरी मंदिर के सामने सभी श्रद्धालु एकत्रित हुए। यहां से पैदल सभी महादेव घाट पहुंचे। महादेव घाट से जल भरकर सभी कावड़ लेकर देवड़ा के लिए रवाना हुए।
स्वागत करने वालों में नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पानिग्राही, लक्ष्मण झा, संजय विश्वकर्मा, त्रिवेणी रंधारी, पार्षद उर्मिला यादव, बसंती समरथ, रोशन सिसोदिया, उमा मिश्रा, पूनम सिन्हा, आशा साहू, जबीता मंडावी, सुधा मिश्रा, गीता नाग, प्रज्ञा आचार्य, अनिल अग्रवाल, रवि ब्रह्मचारी, शंकर लाल गुप्ता, सिकंदर कश्यप, मुन्ना बजरंगी, प्रकाश झा, शशिनाथ पाठक, संजय चंद्राकर, पप्पू वर्मा, मनोज ठाकुर, वीरेन्द्र जोशी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।