CG – मानवता का परिचय दे रहे महापौर : जिस ठेले को निगम ने हटवाया उसे महापौर ने व्यवस्थित करवाया…

जिस ठेले को निगम ने हटवाया उसे महापौर ने व्यवस्थित करवाया
मानवता का परिचय दे रहे इसलिए ठेले को लगवाया – महापौर
जगदलपुर। शहर के राउतपारा इलाके में आईकेएफ फाउंडेशन द्वारा संचालित “भूखे को सोने नहीं देंगे” अभियान के तहत लगाए गए ठेले को दो दिन पहले नगर निगम द्वारा हटा दिया गया था। सोमवार को महापौर संजय पाण्डे की पहल से निगम की टीम ने दोबारा ठेले को व्यवस्थित किया। महापौर के साथ निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीमाही, लक्ष्मण झा मौजूद रहे।
दरअसल मनोरमा नर्सिंग होम (लागू क्लिनिक) के सामने आईकेएफ फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा पिछले कुछ सालों से गरीबों और जरूरतमंदो को भोजन देने के उद्देश्य से ठेला लगाया जाता है।
दो दिन पूर्व इस ठेले को नगर निगम दवारा हटा दिया गया था। इस बात की जानकारी जैसे ही महापौर संजय पाण्डे की मिली उन्होंने तत्काल इसे संज्ञान में लिया और मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अपने सामने ठेले को व्यवस्थित करवाया। निगम के कर्मचारियो के मुताबिक इस ठेले से यातायात प्रभावित हो रहा था इसलिए इसे हटाया गया।
वहीं महापौर संजय पाण्डे ने बताया अतिक्रमण की जद में आने से इस ठेले को हटाया गया था न कि द्वेष पूर्ण भावना से। चूंकि फाउंडेशन के सदस्य मानवता का परिचय दे रहे हैं और भूखे को भोजन परोस रहे हैं इसलिए लागू क्लिनिक के सामने इसे दोबारा व्यवस्थित किया गया है। इससे यातायात भी प्रभावित नहीं होगा और जरूरतमंदों को भोजन भी मिलेगा। ठेले को व्यवस्थित करने में नगर निगम के राकेश यादव के साथ उनका अमला मौजूद रहा।
आईकेएफ फाउंडेशन के इरफान खान ने बताया पिछले ढाई सालों से इस अभियान के तहत लोगों को निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है। ठेले को व्यवस्थित करने के लिए उन्होंने संजय पांडे और नगर निगम की पुरी टीम को धन्यवाद दिया।