छत्तीसगढ़

CG – सड़क पर बिछी लाशें : तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे 22 मवेशियों को कुचला, 17 की मौत, पांच की हालत गंभीर, चालक फरार…..

बिलासपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में पेट्रोल पंप के पास सड़क पर बैठे लगभग 20 से अधिक मवेशियों को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। इस घटना में 17 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मवेशी रोज की तरह रात के समय सड़क किनारे आराम कर रहे थे। तभी रतनपुर की ओर से आ रही एक अज्ञात भारी वाहन ने तेज रफ्तार में नियंत्रण खोते हुए मवेशियों को रौंद डाला। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कई गायों की मौके पर ही मौत हो गई और घायल मवेशी तड़पते रहे।

17 गोवंशों की मौत

हादसे के बाद चालक बिना रुके वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक ने मवेशियों को कुचलने के बाद पलटकर देखने या रुकने की भी जहमत नहीं उठाई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन अब तक आरोपी चालक की पहचान नहीं हो पाई है और वह फरार है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मवेशियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button