छत्तीसगढ़

CG – जगदलपुर को भी स्वच्छता में नंबर वन लाने का प्रयास किया जा रहा : महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली…

जगदलपुर। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। रोजाना अलग-अलग तरीकों से नए प्रयास किए जा रहे हैं। सभी से अपिल की जा रही है कि अपने घरों से निकलने वाला गीला व सूखा कचरा को अलग- अलग रखें। जिससे कि स्वच्छता दीदी सेग्रीग्रेशन सेंटर में कचरे को व्यवस्थित कर सकें। इंदौर की तर्ज पर जगदलपुर को भी स्वच्छता में नंबर वन लाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसकी शुरुआत सोमवार से की गई। अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में सभी गोल बाजार चौक में शाम 5 बजे एकत्र हुए। बैनर व माईक लेकर रैली की शक्ल में सभी निकले और लोगों को जागरूक किया। संजय पाण्डे व सभी लोगों ने प्रत्येक दुकानों में जाकर दुकानदारों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वह गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें। आपका यह सहयोग शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में बड़ा योगदान देगा। उन्होंने कहा आपका एक छोटा सा सहयोग नगर निगम के लिए बहुत बड़ा सहयोग होगा।

नगर को स्वच्छता के क्षेत्र में टॉप पर लाना है। इसी उद्देश्य को लेकर महापौर अपनी टीम के साथ लोगों के समक्ष पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे कचरे को अन्यत्र न फेंके। नगर निगम के कचड़ा गाड़ी में ही कचरा डालें। उन्होंने कहा स्वच्छ जगदलपुर एवं सुंदर जगदलपुर बनाने में सबकी भागीदारी आवश्यक है। सभी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में डस्टबीन रखें। कचड़ा गाड़ी यदि नियमित नहीं आता है तो टोल फ्री नंबर निदान 1100 या अपने वार्ड पार्षद से संपर्क करें।

स्वच्छता सभापति लक्ष्मण झा ने कहा गीला और सूखा कचरा अलग अलग करने से न केवल पुनर्चक्रण आसान होता है, बल्कि इससे पर्यावरण की भी रक्षा होती है। गीले कचरे को सही तरीके से प्रबंधित करने से जैविक खाद तैयार किया जा सकता है। जिससे भूमि की उर्वरता बढ़ाई जा सकती है और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता। सूखा कचरा वह कचरा होता है जो जैविक नहीं होता और जिसे पुनः उपयोग किया जा सकता है।

महापौर संजय पाण्डे के साथ निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, योगेंद्र पांडे, संजय विश्वकर्मा, हरीश पारेख, पार्षद नेहा ध्रुव, आशा साहू, पूनम सिन्हा, उमा मिश्रा, गायत्री बघेल, श्वेता बघेल, अनूप जैन, विवेक जैन, वैभव जैन, रुपेश जैन, अंश, सिद्धार्थ, विकास चौधरी, निवेश, विशाल, हार्दिक, सौरभ, पारस जैन, राजपाल कसेर, रामनरेश पांडे, रतन व्यास, राजीव निगम, नलिन शुक्ला, धीरज कश्यप, रोशन झा, गीता नाग, रंजीता पानीग्राही, अनिमेष चौहान, श्रीश मिश्रा, हेमंत श्रीवास, दामोदर कुमार, योगेश पांडे, रूपेश बिजोरा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button