छत्तीसगढ़

CG – आरक्षक ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर दी जान, अभी हाल ही में हुआ ट्रांसफर, जांच में जुटी पुलिस….

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जगदलपुर में थाने के पीछे बने सरकारी क्वार्टर में आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरक्षक लंबे समय से ट्रैफिक में था। कुछ दिनों पहले ही उसे थाने भेजा गया था। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है मामला परपा थाना क्षेत्र का है।

42 वर्षीय संदीप बाकला कुछ वर्षों से यातायात विभाग में पदस्थ था। हाल ही में पुलिस विभाग में हुए तबादले में उसे यातायात से लोहंडीगुड़ा थाना भेजा गया था। आरक्षक परपा थाना के पीछे स्थित शासकीय क्वार्टर में परिवार के सहित रहता था। आज सुबह घर में परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे आरक्षक भी उनसे बातचीत करते बैठा था अचानक उसने कोई काम होने की बात कही और अपने कमरे में चला गया। कमरे में जाकर उसने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

काफी समय तक जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने खटखटाया पर कोई जवाब नहीं मिला और न ही कोई आहट हुई। जिस पर पड़ोसियों को बुलाकर उनकी मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाकर देखने पर संदीप फांसी के फंदे से लटका था। तत्काल रस्सी काटकर आरक्षक को फंदे से उतर गया और मेकाज हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंचे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिसके चलते आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आरक्षक के आत्महत्या करने के कारणों को तलाश रही है। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवाया गया है।

Related Articles

Back to top button