CG – अमलडीहा में सभापति और सरपंच की उपस्थिति में बाँटे गए किसानों कों बीज क्या बोलें अपनी सम्बोधन में अन्नदाताओ कों राधा खिलावन पटेल जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//दिनांक 17,07,25 कों ग्राम सेवक के द्वारा जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत अमलडीहा के आश्रित गाँव उदयबंद में दलहन के लिए बीज वितरण किया जहाँ जिला पंचायत सदस्य राधा खिलावन पटेल सरपंच अमलडीहा कांति किरण पटेल,उपसरपंच,व गाँव के किसान उपस्थित रहें इनकी उपस्थिति में गाँव के किसानो को बीज वितरण किया गया और जिला पंचायत सभापति राधा खिलावन पटेल नें किसानों कों बताया की आने वाले समय में अधिक से अधिक संख्या में किसानों कों बीज का वितरण किया जाएगा।
वही उपस्थित किसानों व ग्रामीणों कों सम्बोधित करते हुए सभापति नें कहा कि
राष्ट्रीय बीज नीति का उद्देश्य बीज आपूर्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसानों को उन्नत किस्मों और सुनिश्चित गुणवत्ता वाले बीजों की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराना होता हैं जिसमें आपूर्तिकर्ता का विकल्प भी शामिल होता हैं। बीज वितरण सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसियों,सहकारी समितियों और निजी क्षेत्र द्वारा किया जाता है,या जैसा कि अक्सर होता है,इन सभी के संयोजन द्वारा किया जाता है।