CG ब्रेकिंग : जन्मदिन पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चेतन्य बघेल को ED ने लिया हिरासत में, इस मामले में की बड़ी कार्रवाई…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर में सुबह से ईडी की दबिश जारी है। जानकारी के मुताबिक आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन है। इसी बीच खबर आ रही है कि चैतन्य को ईडी अपनी हिरासत में ले लिया है।
उन्हें रायपुर लेकर जाया जा रहा है। इधर भूपेश बघेल के घर के बाहर जोरदार हंगामा चल रहा है। यूवा कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ता बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से जिस गाड़ी में चेतन्य बघेल बघेल बैठे हैं, वो गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही है। पुलिस की भारी संख्या तैनात है और उन्हें भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
बता दें कि आज सुबह ही कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी ईडी की ओर से की गई छापेमारी की कार्रवाई को लेकर ट्वीट कर के जानकारी दी है। उन्होंने कहा- “ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। इस बीच जैसे ही भूपेश बघेल के समर्थकों को चैतन्य के हिरासत में लेने की खबर मिली है वहां नारेबाजी शुरू हो गई है।