मनोरंजन

PGV MOTION PICTURES बैनर की फ़िल्म का (एक तरफ़ा इश्क़) : शॉर्ट फिल्म एक तरफा इश्क़ 18 जुलाई शाम साढ़े छः बजे रिलीज हो रही हैं…

शॉर्ट फिल्म एक तरफा इश्क़ 18 जुलाई शाम साढ़े छः बजे रिलीज हो रही हैं।

PGV MOTION PICTURES बैनर की फ़िल्म का (एक तरफ़ा इश्क़)

नया भारत डेस्क। 18 जुलाई शाम साढ़े छः बजे रिलीज हो रहीं हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार गौतम केशरी, विजय आनंद राणा , पीयूष गुप्ता और निधि सिंह हैं । जबकि सहायक भूमिका में राजा सिंह, श्रविनी , रोहित रॉय, सचिन चौहान, तनुष घेल और रंजित सिंह हैं। फ़िल्म का निर्देशन सिद्धार्थ वर्मा ने किया हैं। फ़िल्म की कहानी गौतम केशरी और सिद्धार्थ वर्मा ने लिखा हैं। साथ ही फ़िल्म की पटकथा सिद्धार्थ वर्मा ने ही लिखा हैं।

शॉर्ट फ़िल्म एक तरफ़ा इश्क़ की कास्टिंग गौतम केशरी और पीयूष गुप्ता ने किया हैं, फिल्म की एडिटिंग शंकर भाई ने की हैं। फ़िल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर तनुष घेल हैं। फ़िल्म की लाइटिंग का कार्य विशाल भाई ने किया हैं। ये शॉर्ट फिल्म आप सभी को आज शाम साढ़े छः बजे यूट्यूब चैनल PGV MOTION PICTURES पर रिलीज़ होगी।

शॉर्ट फ़िल्म एक तरफ़ा इश्क़ की शूटिंग मुंबई के अलग-अलग लोकेशन पर किया गया हैं, जो आपको फ़िल्म में देखने को मिलेगा, और उम्मीद हैं आप सभी को ये फ़िल्म बहुत ही पसंद आने वाली हैं।

Related Articles

Back to top button