छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : गिरफ्तारी के बाद ED ने चैतन्य बघेल को कोर्ट में किया पेश, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत सभी कांग्रेस विधायक पहुंचे न्यायालय…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED की टीम ने गिरफ्तार किया है। शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। ईडी की टीम कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी थी, कोर्ट ने सुनवाई करते हुये 5 दिनों की रिमांड पर चैतन्य बघेल को ईडी को सौंप दिया है। ईडी की टीम शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल से पूछताछ करेगी।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत कांग्रेसी विधायक और नेता रायपुर जिला कोर्ट पहुंचे थे। यहाँ से सभी रायपुर, पचपेड़ी नाका स्थित ईडी कार्यालय के लिए निकल गए। बता दें कि ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है।

मालूम हो कि शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह 6.20 मिनट पर भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर में छापा मारा था। पूछताछ के बाद ईडी की टीम चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर अपने साथ रायपुर लेकर आई। भिलाई में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के दौरान ईडी की गाड़ी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। ईडी की टीम कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच चैतन्य बघेल को अपनी गाड़ी में बिठाये और अपने साथ रायपुर लेकर पहुंचे। रायपुर कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद ईडी की टीम पचपेड़ी नाका स्थित ईडी के दफ्तर पहुंची है। ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और पुलिस की टीम मौजूद है। कार्यालय के बाहर मौजूद कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का जमकर विरोध कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button